उडिनेस को हराकर यूवेंटस ने लगातार आठवीं जीत दर्ज की

उडिनेस को हराकर यूवेंटस ने लगातार आठवीं जीत दर्ज की

  •  
  • Publish Date - January 8, 2023 / 12:20 PM IST,
    Updated On - January 8, 2023 / 12:20 PM IST

मिलान, आठ जनवरी (एपी) यूवेंटस ने शनिवार को यहां सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में उडिनेस को 1-0 से हराकर लगातार आठवीं जीत दर्ज की।

डेनिएलो ने निर्धारित समय का खेल खत्म होने से चार मिनट पहले फेडेरिको चीसा के पास पर गोल दागा।

यूवेंटस के खिलाफ पिछले आठ मैच में कोई गोल नहीं हुआ है।

इस जीत से यूवेंटस की टीम सिरी एक में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

इंटर मिलान ने मोंजा ने 2-2 से ड्रॉ खेला जबकि फायोरेंटिना ने सासुओलो को 2-1 से हराया।

एपी सुधीर

सुधीर