श्रीलंका दौरे के लिए कैलिस इंग्लैंड के बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त

श्रीलंका दौरे के लिए कैलिस इंग्लैंड के बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त

  •  
  • Publish Date - December 21, 2020 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

लंदन, 21 दिसंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जाक कैलिस को अगले महीने श्रीलंका में होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए सोमवार को इंग्लैंड टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा कि टीम दो जनवरी को श्रीलंका के लिए रवाना होगी।

ईसीबी ने कहा, ‘‘ टीम दो जनवारी को रवाना होगी जिसके साथ सात कोचों का दल भी जाएगा।’’

उन्होंन बताया, ‘‘ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला जाक कैलिस इंग्लैंड की टीम से बल्लेबाजी कोचिंग सलाहकार के रूप में जुड़ेंगे।’’

इस 45 साल के पूर्व खिलाड़ी ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर इसी तरह की भूमिका में काम किया था।

इस खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट मैचों में 55.37 की औसत से 13,298 रन बनाने के साथ 292 विकेट भी चटकाये है।

अभी यह पता नहीं चला है कि कैलिस की नियुक्ति अगले साल फरवरी से शुरू होने वाले भारत के अहम दौरे पर होगी या नहीं।

श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज पॉल कॉलिंगवुड मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड के सहायक होंगे, जबकि जॉन लुईस गेंदबाजी कोच होंगे। जीतन पटेल स्पिन गेंदबाजी सलाहकार होंगे और कार्ल हॉपकिंस क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में काम करेंगे। जेम्स फोस्टर विकेटकीपर कोचिंग सलाहकार होंगे।

श्रृंखला के दोनों टेस्ट गॉल में 14 से 18 जनवरी और 22 से 26 जनवरी तक खेले जाएंगे।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर