करण, रामकुमार महा ओपन एटीपी चैलेंजर में हारे

करण, रामकुमार महा ओपन एटीपी चैलेंजर में हारे

  •  
  • Publish Date - February 17, 2025 / 08:53 PM IST,
    Updated On - February 17, 2025 / 08:53 PM IST

पुणे, 17 फरवरी (भाषा) वाइल्ड कार्ड धारक करण सिंह को महा ओपन एटीपी चैलेंजर 100 पुरुष टेनिस चैंपियनशिप में मुख्य ड्रॉ में सोमवार को यहां शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि रामकुमार रामनाथन अंतिम क्वालीफाइंग दौर में हार गए।

मुख्य ड्रॉ में आठवें वरीय कनाडा के एलेक्सिस गेलारन्यु ने करण को एक घंटा और तीन मिनट में 6-4, 6-1 से हराया।

गत चैंपियन और दुनिया के 201वें नंबर के खिलाड़ी वेलेंटिन वेचेरोट ने उलटफेर करते हुए डेनमार्क के चौथे वरीय एल्मर मोलेर को दो घंटे से कुछ अधिक समय में 5-7, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी।

चेक गणराज्य के डेलिबोर स्वरसिना ने दिन के सबसे लंबे मुकाबले में डेनमार्कके ऑगस्ट होमग्रेन को दो घंटे 26 मिनट में 6-4, 3-6, 7-5 से हराया।

क्वालीफायर के अंतिम दौर में सातवें वरीय बेल्जियम के किमेर कोपेयान्स ने भारत के डेविस कप खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को दो घंटे और तीन मिनट में 6-4, 6-7, 6-0 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

भाषा सुधीर

सुधीर