स्मरण का शतक, कर्नाटक और हरियाणा ने ड्रॉ खेला

स्मरण का शतक, कर्नाटक और हरियाणा ने ड्रॉ खेला

  •  
  • Publish Date - February 2, 2025 / 05:50 PM IST,
    Updated On - February 2, 2025 / 05:50 PM IST

बेंगलुरु, दो फरवरी (भाषा) रविचंद्रन स्मरण ने नाबाद शतक के साथ अपनी अपार प्रतिभा का एक और उदाहरण पेश किया और कर्नाटक ने शनिवार को यहां एलीट ग्रुप सी मैच में हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सत्र का अंत ड्रॉ के साथ किया।

हरियाणा हालांकि पहले ही नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर चुका है जिसमें उसका मुकाबला आठ फरवरी को केरल से होगा।

हरियाणा सात मैच में 29 अंक के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है और केरल 28 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। कर्नाटक (20) तालिका में बंगाल (21) के बाद चौथे स्थान पर रहा।

कर्नाटक ने सुबह तीन विकेट पर 108 रन से खेलना शुरू किया और तब टीम 38 रन से पिछड़ रही थी। टीम कोशिश में जुटी थी कि उसे अपने अंतिम लीग मैच में हार का सामना नहीं करना पड़े करे।

हालांकि उसने 12 ओवर के अंदर देवदत्त पडिक्कल (43), केएल श्रीजीत (02) और यशोवर्धन परंतप (12) के विकेट गंवा कर छह विकेट पर 164 रन बना लिए।

उस समय घरेलू टीम सिर्फ 16 रन से आगे थी, लेकिन स्मरण (नाबाद 133 रन, 217 गेंद, 14 चौके, दो छक्के) और हार्दिक राज (40 रन, 78 गेंद) ने सातवें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत किया।

इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने इस भागीदारी के दौरान लगभग 25 ओवर तक बल्लेबाजी की जिससे कर्नाटक की टीम 262 रन तक पहुंच गई। हार्दिक इस दौरान जयंत यादव का शिकार बन गए।

लेकिन इस समय तक कर्नाटक ने 114 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।

स्मरण ने इस बढ़त को 148 रन तक बढ़ाया और कर्नाटक ने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 294 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था तो इस समय हरियाणा ड्रॉ के लिए सहमत हो गया।

स्मरण इस रणजी ट्रॉफी सत्र में कर्नाटक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द