अहमदाबाद, 14 जनवरी (भाषा) मध्यम गति के गेंदबाज वासुकी कौशिक (तीन विकेट) की अगुआई में कर्नाटक ने मजबूत गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत रविवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन स्टंप तक गुजरात के 171 रन तक सात विकेट झटक लिये।
कर्नाटक ने सुबह पांच विकेट पर 328 रन से आगे खेलते हुए 46 रन जोड़े। उसने 374 रन पर सिमटने से 110 रन की बढ़त हासिल की।
गुजरात की टीम पहली पारी में 264 रन पर सिमट गयी थी।
दूसरी पारी में गुजरात की शुरूआत काफी खराब रही और उसने 52 रन पर चार विकेट खो दिये थे। मनन हिंगराजिया (56 रन) और क्षितिज पटेल (26 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 57 रन की भागीदारी निभाकर टीम को संभाला।
लेकिन कौशिक ने क्षितिज को आउट कर इस भागीदारी को तोड़ दिया जबकि रोहित कुमार (42 रन देकर दो विकेट) ने हिंगराजिया को पवेलियन भेजा।
स्टंप तक गुजरात की कुल बढ़त 61 रन की थी। उमंग कुमार 29 और चिंतन गजा आठ रन बनाकर खेल रहे थे।
पोरवोरिम में ग्रुप सी के एक अन्य मैच में कुणाल महाजन के नाबाद 109 रन की बदौलत चंडीगढ़ ने गोवा के सात विकेट पर 618 रन की पहली घोषित पारी के जवाब में स्टंप तक पांच विकेट पर 348 रन बना लिये।
चंडीगढ़ ने एक विकेट पर 73 रन से आगे खेलना शुरू किया और अर्पित पन्नू (09) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन अर्सलान खान (84 रन) अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे।
चंडीगढ़ ने हालांकि तीन और विकेट गंवा दिये जिससे उसका स्कोर पांच विकेट पर 200 रन हो गया। महाजन ने फिर राज बावा (नाबाद 64 रन) ने स्टंप उखड़ने तक छठे विकेट के लिए नाबाद 148 रन की भागीदारी निभायी। चंडीगढ़ की टीम अब भी 270 रन से पिछड़ रही है।
गोवा के लिए मोहित रेडकर ने दो विकेट झटके।
चंडीगढ़ में एक अन्य मैच में रेलवे के हिमांशु सांगवान के चार विकेट से पंजाब फॉलोआन मिलने की कगार पर खड़ा है।
रेलवे ने सुबह महज दो रन और जोड़कर पहली पारी 345 रन पर समाप्त की।
पंजाब की शुरूआत काफी खराब रही और उसने 56 रन पर छह विकेट गंवा दिये थे।
स्टंप तक उसका स्कोर छह विकेट पर 93 रन था जिससे टीम 252 रन से पिछड़ रही है। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 29 रन बनाकर अभी तक शीर्ष स्कोरर हैं।
वहीं अगरतला में त्रिपुरा और तमिलनाडु के बीच तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण नहीं हो सका।
मैच शनिवार को शुरू हुआ और तमिलनाडु के अभी दो विकेट पर 122 रन है।
भाषा नमिता पंत
पंत