करूण नायर की उम्दा पारी से विदर्भ के 460 रन

करूण नायर की उम्दा पारी से विदर्भ के 460 रन

  •  
  • Publish Date - February 24, 2024 / 07:53 PM IST,
    Updated On - February 24, 2024 / 07:53 PM IST

नागपुर, 24 फरवरी ( भाषा ) करूण नायर के 90 रन की मदद से विदर्भ ने कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन शनिवार को 460 रन बनाये ।

अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 261 रन से आगे खेलते हुए विदर्भ ने नायर की पारी के दम पर बड़ा स्कोर बनाया ।

जवाब में कर्नाटक ने दो विकेट पर 98 रन बना लिये थे । रविकुमार समर्थ 43 और निकिन जोस 20 रन बनाकर खेल रहे थे । कर्नाटक की टीम अभी भी विदर्भ से 362 रन पीछे है ।

विदर्भ ने अक्षय वाडकर (16) का विकेट सुबह जल्दी गंवा दिया । मोहित काले (16) को हार्दिक राज ने आउट किया । इसके बाद नायर और आदित्य सरवटे (26) ने 55 रन जोड़े । सरवटे को वी कावेरप्पा ने आउट किया जिन्होंने 99 रन देकर चार विकेट लिये ।

कावेरप्पा ने ही नायर को भी आउट किया जो अपने 19वें प्रथम श्रेणी शतक से दस रन से चूक गए ।

कर्नाटक ने कप्तान मयंक अग्रवाल (0) का विकेट गंवा दिये जब स्कोर बोर्ड पर चार ही रन टंगे थे । केवी अनीश (34) को यश ठाकुर ने पवेलियन भेजा ।

भाषा मोना

मोना