Karunaratne retires from cricket: इस दिग्गज खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, ICC ने प्रतिबद्धता की तारीफ की

Karunaratne retires from international cricket: करुणारत्ने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, आईसीसी ने प्रतिबद्धता की तारीफ की

  •  
  • Publish Date - February 9, 2025 / 03:55 PM IST,
    Updated On - February 9, 2025 / 05:40 PM IST

Karunaratne retires from international cricket, image source: 7Cricket

HIGHLIGHTS
  • करुणारत्ने ने अपने विदाई टेस्ट में 36 और 14 रन की पारी खेली
  • अपने 100वें टेस्ट के साथ ही अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा
  • 100 टेस्ट खेलने वाले अपने देश के सातवें खिलाड़ी बने

दुबई: Karunaratne retires from international cricket, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को श्रीलंका के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने की जमकर सराहना की, जिन्होंने गॉल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट के साथ ही अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया। करुणारत्ने ने अपने विदाई टेस्ट में 36 और 14 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से मैच जीतकर दो मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया।

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दिमुथ का करियर बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने खेल के पारंपरिक प्रारूप में एक बल्लेबाज के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 100 टेस्ट खेलने वाले अपने देश के सातवें खिलाड़ी बने।’’ छत्तीस साल के करुणारत्ने ने टेस्ट में लगभग 40 की औसत से 7222 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 244 रन रहा है। उन्होंने 50 एकदिवसीय में 1316 रन बनाये है।

Karunaratne retires from cricket उन्होंने 2019 और 2023 के बीच 30 टेस्ट मैचों में श्रीलंका की कप्तानी की, जिसमें 12 जीते और 12 हारे। शाह ने कहा, ‘‘उनकी प्रतिबद्धता अद्वितीय रही है और वह खेल के महान दूत रहे हैं। मुझे यकीन है कि दुनिया भर में टेस्ट क्रिकेट के प्रशंसक उन्हें याद करेंगे।’’ बायें हाथ के बल्लेबाज करुणारत्ने ने 2012 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।

शाह ने कहा, ‘‘ मैं आईसीसी की ओर से उन्हें उत्कृष्ट करियर के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह विभिन्न देशों में खेलने के अपने अनुभव का उपयोग करके आने वाले वर्षों में भी खेल में योगदान देना जारी रखेंगे।’’ इस बल्लेबाज ने 2011 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।

उनके सभी 16 टेस्ट शतक सलामी बल्लेबाज के रूप में आए है। वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने की सूची में पूर्व कप्तान मार्वन अटापट्टू के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर है।

टेस्ट में उनकी सबसे यादगार उपलब्धि 2019 में दक्षिण अफ्रीका को उसके घरेलू मैदान पर 2-0 से शिकस्त देना है। श्रीलंका इससे दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बाद उसकी घरेलू सरजमीं पर जीत दर्ज करना पहला एशियाई देश बन गया था।

read more: Women Arrest After Sunset: अब सूर्यास्त के बाद भी महिलाओं को किया जा सकेगा गिरफ्तार, मद्रास हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला 

read more:  Ashwin on Champions Trophy 2025 : न्यूजीलैंड भारत के लिए मुश्किल चुनौती.. टीम इंडिया को दुबई में मिलेगा फायदा, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बोले अश्विन 

No products found.

Last update on 2025-12-08 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

1. दिमुथ करुणारत्ने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास क्यों लिया?

दिमुथ करुणारत्ने ने अपने 100वें टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने खेल के पारंपरिक प्रारूप में शानदार करियर बनाया और यह सही समय समझा जब वह अपने करियर के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंचे।

2. करुणारत्ने का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर कैसा रहा?

करुणारत्ने ने 100 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने लगभग 40 की औसत से 7222 रन बनाए। उनके नाम 16 टेस्ट शतक हैं। उन्होंने 50 वनडे मैचों में भी 1316 रन बनाए।

3. करुणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंका का प्रदर्शन कैसा रहा?

उन्होंने 2019 से 2023 के बीच 30 टेस्ट मैचों में श्रीलंका की कप्तानी की, जिसमें 12 मैच जीते और 12 हारे। उनके नेतृत्व में श्रीलंका ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका को उनकी सरजमीं पर 2-0 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

4. उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या रही?

उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत थी, जिससे श्रीलंका ऐसा करने वाला पहला एशियाई देश बना। साथ ही, वह टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं।

5. संन्यास के बाद करुणारत्ने क्या करेंगे?

संन्यास के बाद करुणारत्ने अपने अनुभव का उपयोग कर क्रिकेट में योगदान जारी रख सकते हैं। वे कोचिंग, कमेंट्री या क्रिकेट प्रशासन में भूमिका निभा सकते हैं।