केनान, सबीरा ने शॉटगन विश्व कप में ट्रैप मिश्रित टीम कांस्य पदक जीता

केनान, सबीरा ने शॉटगन विश्व कप में ट्रैप मिश्रित टीम कांस्य पदक जीता

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 09:32 PM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 09:32 PM IST

निकोसिया (साइप्रस), 11 मई (भाषा) ओलंपियन केनान चेनाई और सबीरा हारिस ने रविवार को यहां संपन्न आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में ट्रैप मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत के लिए कांस्य पदक जीता।

केनान और सबीरा ने तीसरे स्थान के लिए तुर्की की जोड़ी टोलगा ट्यून्सर और पेलिन काया को 34-33 से हराया।

भारत ने इस तरह प्रतियोगिता में एक कांस्य पदक के साथ अपना सफर खत्म किया।

चीन ने स्वर्ण जबकि पोलैंड ने इस स्पर्धा का रजत पदक जीता।

भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन में 34 टीमों के बीच चौथे स्थान पर रही थी जिसमें प्रत्येक टीम के सदस्य द्वारा 75 शॉट दागे जाने के बाद 142 का स्कोर था।

इससे पहले शार्दुल विहान और कीर्ति गुप्ता की दूसरी भारतीय जोड़ी 137 अंक लेकर 17वें स्थान पर रही।

चीन ने क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहने के बाद स्वर्ण पदक के मैच में पोलैंड को 42-39 से हराया।

तटस्थ एथलीटों ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया, उन्होंने पांच में से दो स्वर्ण पदक जीते।

चीन एक स्वर्ण और एक रजत के साथ दूसरे स्थान पर रहा जबकि स्पेन और इटली एक-एक स्वर्ण के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर