कीनिया की पेरेस जेपचिरचिर ने हाफ मैराथन में विश्व रिकार्ड बनाया

कीनिया की पेरेस जेपचिरचिर ने हाफ मैराथन में विश्व रिकार्ड बनाया

  •  
  • Publish Date - September 5, 2020 / 08:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

प्राग, पांच सितंबर (एपी) कीनिया की पेरेस जेपचिरचिर ने महिलाओं की हाफ मैराथन रेस में एक घंटे पांच मिनट और 34 सेकेंड के समय से विश्व रिकार्ड बनाया।

छब्बीस साल की जेपचिरचिर ने शनिवार की सुबह चेक गणराज्य की राजधानी के लेटना पार्क में 16.5 लैप के कोर्स पर यह रिकार्ड बनाया।

पिछला रिकार्ड इथियोपिया की नेटसानेट गुडेटा के नाम था जो उन्होंने 2018 में स्पेन के वालेंसिया में हुई विश्व हाफ मैराथन चैम्पियनशिप में एक घंटे छह मिनट और 11 सेकेंड के समय से बनाया था।

जेपचिरचिर ने कहा, ‘‘मैं एक घंटे चार मिनट 50 सेकेंड का समय निकालना चाहती थी, लेकिन मैं खुश हूं। ’’

एपी नमिता आनन्द

आनन्द