खाचानोव को हराकर सितसिपास सेमीफाइनल में

खाचानोव को हराकर सितसिपास सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - March 6, 2021 / 06:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

रोटरडम, छह मार्च ( एपी ) दूसरी वरीयता प्राप्त यूनान के स्टेफानोस सितसिपास ने एबीएन एमरो विश्व टेनिस टूर्नामेंट में कारेन खाचानोव को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

सितसिपास ने यह मुकाबला 4 . 6, 6 . 3, 7 . 5 से जीता । वह फरवरी 2020 के बाद से कोई टूर खिताब नहीं जीत सके हैं ।

अब उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव से होगा जिन्होंने क्वालीफायर जेरेमी चार्डी को 7 . 6, 6 . 7, 6 . 4 से मात दी ।

दूसरे सेमीफाइनल में बोरना कोरिच का सामना मार्टोन फुक्सोविक्स से होगा । कोरिच ने केइ निशिकोरि को 7 . 6, 7 . 6 से हराया जबकि फुक्सोविक्स ने टॉमी पॉल को 6 . 4, 6 . 3 से शिकस्त दी ।

एपी

मोना

मोना