WTC Final में इतिहास रचेंगे किंग कोहली, आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ये कारनामा

Virat kohli record in international cricket : फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

  •  
  • Publish Date - June 6, 2023 / 08:01 AM IST,
    Updated On - June 6, 2023 / 08:01 AM IST

नई दिल्ली : Virat kohli record in international cricket : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रचने के करीब हैं। WTC Final के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। इस महारिकॉर्ड को अभी तक मौजूदा समय में खेलने वाला दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें : बालासोर ट्रेन हादसे के बाद जागा रेलवे प्रशासन, अब पूरे देश के सिग्नलिंग सिस्टम का होगा ऑडिट 

इतिहास रचने के करीब विराट कोहली

Virat kohli record in international cricket :  विराट कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर होने वाले WTC Final में 112 रन बना लेते हैं तो वह आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस महारिकॉर्ड को अभी तक मौजूदा समय में खेलने वाला दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाया है। विराट कोहली अगर ये महारिकॉर्ड बना देते हैं तो वह क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच देंगे।

यह भी पढ़ें : Weather Update : भीषण गर्मी के बाद शुरू हुई राहत की बारिश, IMD ने बताया कैसा रहेगा कब सक्रीय होगा मानसून 

WTC Final में इस महारिकॉर्ड को अपने नाम करेंगे कोहली

Virat kohli record in international cricket :  अगर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final में 112 रन बना लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। फिलहाल आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है। आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में रिकी पोंटिंग ने 18 पारियों में 731 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सचिन तेंदुलकर ने 14 पारियों में 658 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : विपरीत राज योग से चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, होगी अपार धन की बारिश 

पहले बल्लेबाज बनेंगे कोहली

Virat kohli record in international cricket :  अगर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final में 112 रन बना लेते हैं तो वह आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। मौजूदा समय में खेलने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज होंगे। विराट कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,322 रन बनाए हैं। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 34357 रन बनाए है।

ICC के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 18 पारियों में 731 रन

2. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 14 पारियों में 658 रन

3. विराट कोहली (भारत) – 15 पारियों में 620 रन

यह भी पढ़ें :

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 34357 रन

2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 28016 रन

3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 27483 रन

4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 25957 रन

5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 25534 रन

6. विराट कोहली (भारत) – 25,322 रन

यह भी पढ़ें : 1 दिन के कलेक्टर का निधन, प्रोजेरिया बीमारी से थे ग्रसित, सीएम ने साथ में किया था भोजन 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक

2. विराट कोहली (भारत) – 75 शतक

3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71 शतक

4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 63 शतक

5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62 शतक

6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 55 शतक

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें