सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा केएल राहुल का ये वीडियो, क्या आपने देखा…
kl rahul faces jhulan goswami,kl rahul batting against jhulan goswami : सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा केएल राहुल का ये वीडियो, क्या आपने देखा...
Will KL Rahul be able to return to form before World Cup 2023?
नई दिल्ली । केएल राहुल जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं। भारतीय क्रिकेटर काफी टाइम से पीच से गायब। ग्रोइन इंजरी के चलते राहुल को क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। अब राहुल जर्मनी में सर्जरी कराने के बाद टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read more : जिले में पसरा डेंगू का आतंक, 4 की मौत 300 मरीज, स्वास्थ्य अमले में मचा हड़कंप
राहुल अपने आप को पहले जैसा फीट रखने के लिए नेट में पसीना बहा रहे हैं। चोट की वजह से केएल राहुल आयरलैंड सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच भी नहीं खेल पाए। इंजरी की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम में राहुल को मौका नहीं दिया गया है।
Read more : कलेक्टर ने 5 शिक्षकों को थमाया नोटिस, स्कूल में कर रहे थे ये काम, जानकर होगी हैरानी
नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास के दौरान राहुल की मुलाकात झूलन गोस्वामी से हुई। नेट में राहुल ने झूलन के गेंद का सामना किया। झूलन ने पहले राहुल को स्टंप में काफी आगे गेंद की, जिसमें उन्होंने शानदार कवर ड्राइव खेली। इसके बाद झूलन ने अपनी लेंथ में बदलाव करते हुए ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद की, जिसमें राहुल ने बेहतरीन कट शॉट खेला।
Read more : Box Office Prediction: यशराज बैनर की हालत खराब, फैंस ने किया शमशेरा का बुरा हाल….
आपको बता दें कि झूलन महिला क्रिकेट की सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं। उनके नाम कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। नेट्स में राहुल को उनकी गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
K L Rahul is batting and Jhulan Goswami is bowling.
📍NCA, Bangalore@klrahul • @cool_rahulfan pic.twitter.com/xkuvvPZsHP
— Juman Sarma (@Juman_gunda) July 18, 2022

Facebook



