AUS vs IND 3rd test: राहुल या गिल, तीसरे टेस्ट से कौन होगा आउट? कप्तान रोहित ने खुलकर की बात

AUS vs IND 3rd Test: तीसरे टेस्ट को लेकर गिल और राहुल की तैयारियों के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा कि जहां तक गिल और राहुल की बात है तो वे किसी भी मैच से पहले इसी तरह अभ्यास करते हैं।

AUS vs IND 3rd test: राहुल या गिल, तीसरे टेस्ट से कौन होगा आउट? कप्तान रोहित ने खुलकर की बात

AUS vs IND 3rd Test

Modified Date: February 28, 2023 / 05:12 pm IST
Published Date: February 28, 2023 5:11 pm IST

AUS vs IND 3rd Test

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? केएल राहुल या फिर शुभमन गिल ? इस पर पिछले कुछ दिनों से काफी बहस जारी है। वहीं मंगलवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए इंदौर टेस्ट से ठीक एक दिन पहले इस पर खुलकर बात की है। उन्होंने इसके साथ ये भी साफ कर दिया है कि राहुल को उपकप्तानी से हटाने का कुछ भी मतलब नहीं है, मैनेजमेंट काबिल खिलाड़ियों को समर्थन करता रहेगा।

read more:  8 महीने से नाबालिग बेटी बनती रही पिता की हवस का शिकार, ऐसे हुआ खुलासा, बेटी को बचाने के लिए मां ने किया ये काम

बता दें कि के एल राहुल ने 47 टेस्ट में 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए, मगर वो पिछले काफी समय से फॉर्म में नहीं है ,जबकि गिल इस दौरान शानदार लय में चल रहे है। पिछली 10 टेस्ट पारियों में राहुल 25 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए। दिल्ली में दूसरे टेस्ट के बाद उनसे उपकप्तानी छीन ली गई थी।

 ⁠

AUS vs IND 3rd Test

तीसरे मैच से पहले पीसी में रोहित शर्मा ने कहा कि जो खिलाड़ी कठिन दौर से गुजर रहे हैं, उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें खुद को साबित करने के लिए पूरा समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपकप्तान होना या कुछ और होना, आपको कुछ नहीं बताता। तीसरे टेस्ट को लेकर गिल और राहुल की तैयारियों के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा कि जहां तक गिल और राहुल की बात है तो वे किसी भी मैच से पहले इसी तरह अभ्यास करते हैं।

read more:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें…सभी ट्रेन 5 से 6 घंटे तक देरी चल रही है, DRM ने बताया क्यों लेट हो रही गाड़ियां

टॉस के समय तय होगी प्लेइंग इलेवन

रोहित ने आगे बताया कि जहां तक प्लेइंग इलेवन का मामला है, मैं इसका खुलासा टॉस के समय करना चाहूंगा। भारत 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2—0 से आगे हैं, इंदौर में भारत की नजर न सिर्फ टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी एंट्री करने पर है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com