Kohli told Rohit, "I was comfortable with the freedom you gave me to stay natural

अब हार पर मंथनः कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा से कहा- टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार से सबक लेना होगा, नहीं तो..

कोहली ने रोहित से कहा, आपने स्वाभाविक बने रहने की जो छूट दी उससे मैं सहज हो पाया virat kohli rohit sharma interview

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : September 9, 2022/2:54 pm IST

दुबई।  virat kohli rohit sharma interview : विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा का उनके साथ किए गए संवाद के लिए आभार व्यक्त किया जिससे उन्हें सहज बने रहने और अपने मूल स्वरूप में लौटने में मदद मिली। कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर चार के मैच में अपने करियर का 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाकर तीन साल का इंतजार समाप्त किया। इसके बाद भारत के वर्तमान और पूर्व कप्तान के बीच बीसीसीआई.टीवी पर आपस में बातचीत हुई।

यह भी पढ़ें :  समुद्र किनारे बोल्ड अंदाज में नजर आईं ‘कहीं तो होगा’ की ये फेम, हरी ड्रेस में ढा रही हैं कहर

कोहली ने अपना इंटरव्यू ले रहे रोहित से कहा,‘‘ हमें सुपर चार के इन मैचों (पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ) से सबक लेना होगा कहां हमने गलती की। टीम प्रबंधन की तरफ से स्पष्ट संवाद था। आपने मुझे जो स्वाभाविक बने रहने की छूट दी उससे मैंने सहज महसूस किया। इसलिए विश्राम से वापसी करने के बाद मैं टीम में अपने योगदान को लेकर काफी उत्साहित था।’’

कोहली ने अपने कप्तान से कहा कि उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें उसी तरह का खेल खेलना चाहिए जैसा वह खेलते रहे हैं। इसमें छक्का जड़ना उनकी प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘ मेरे पास क्रिकेट के कुछ अच्छे शॉट है और छक्का लगाना मेरा मजबूत पक्ष नहीं है। परिस्थिति के अनुसार मैं छक्का जड़ सकता हूं लेकिन मैं खाली स्थानों पर शॉट मारने में बेहतर हूं। में जितने अधिक चौके लगाऊंगा उससे भी उद्देश्य की पूर्ति होती है।’’

virat kohli rohit sharma interview : कोहली ने यहां तक कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से भी इस संबंध में बात की थी। उन्होंने कहा,‘‘ मैंने कोच से कहा कि मैं बड़े शॉट खेलने के बजाय खाली स्थानों पर शॉट मारकर रन बनाना चाहूंगा। क्रिकेट में ऐसा नहीं है कि स्ट्राइक रेट बनाए रखने के लिए आपको लंबे शॉट ही खेलने हैं। मैंने स्वीकार किया कि यह मेरा मजबूत पक्ष नहीं है और मैं अपने मूल स्वरूप में लौट आया।’’

यह भी पढ़ें :  कोहली के शतक पर पुलिस की अनोखी पहल, कहा- यो तो थाने में या तो अस्पताल में..

कोहली ने कहा,‘‘ टीम में मेरी भूमिका परिस्थिति के अनुसार जिम्मेदारी संभालना है और रन बनाने की दर को भी बेहतर रखना है। अगर मुझे क्रीज पर पांव जमाने के लिए 10-15 गेंद मिल जाती हैं तो फिर मैं तेजी से स्कोर बना सकता हूं। मैं अपने मूल स्वरूप से भटक रहा था और उन चीजों को करने का प्रयास कर रहा था जो मेरे खेल के मजबूत पक्ष नहीं हैं।’’

लेकिन जहां तकनीक और मानसिकता की बात है तो कोहली ने रोहित से कहा उन्होंने कुछ भी अलग हटकर नहीं किया। कोहली ने कहा,‘‘ आप मुझे अच्छी तरह से जानते हो। हम इतने लंबे समय से एक साथ खेल रहे हैं। अगर हम मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में रहते हैं तो हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ’’ कोहली के लिए एशिया कप अपनी बल्लेबाजी में नए आयाम जोड़ने से संबंधित रहा जिसमें सातवें से 15वें ओवर के बीच उनका रवैया भी शामिल है। इसको लेकर द्रविड़ से भी उन्हें बहुत अच्छी सलाह मिली।

यह भी पढ़ें : कब्र में जाने के बाद सियासत में क्यों जिंदा हो रहे बम ब्लास्ट के दोषी रहे याकूब मेमन! अब आदित्य ठाकरे ने किया पलटवार

कोहली ने कहा,‘‘ हमें राहुल की पारी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि विश्वकप से पहले सही मनोदशा में रहना बेहद महत्वपूर्ण है। हम सभी जानते हैं कि वह क्या कर सकता है। वह बहुत अच्छे शॉट खेलता है और जब वह अच्छा प्रदर्शन करता है तो हमारी टीम अधिक मजबूत नजर आती है।’’

और भी है बड़ी खबरें…