कुश मैनी मोनाको ग्रां प्री में स्प्रिंट रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने

कुश मैनी मोनाको ग्रां प्री में स्प्रिंट रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 10:50 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 10:50 PM IST

मोंटे कार्लो, 24 मई (भाषा) कुश मैनी ने मोनाको ग्रां प्री में फॉर्मूला 2 स्प्रिंट रेस जीत ली और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय बन गए ।

मैनी ने सत्र में पहली एफ2 रेस जीती और डैम्स लुकास आइल के साथ वह पहली बार पोडियम पर रहे ।

उन्होंने जीत के बाद कहा ,‘‘ मोनाको में जीत हासिल करने वाला पहला भारतीय । यह सपना सच होने जैसा है । मैं डैम्स और मुझे सहयोग देने वाले हर एक को धन्यवाद दूंगा ।’’

अब मैनी रविवार को फीचर रेस में उतरेंगे और अगले सप्ताह के अंत में बार्सीलोना ग्रां प्री में नजर आयेंगे ।

भाषा मोना

मोना