क्वितोवा, मुगुरूजा कतर ओपन के फाइनल में

क्वितोवा, मुगुरूजा कतर ओपन के फाइनल में

  •  
  • Publish Date - March 6, 2021 / 05:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

दोहा, छह मार्च ( एपी ) पेत्रा क्वितोवा और गारबाइन मुगुरूजा ने कतर ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया । क्वितोवा ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की जबकि मुगुरूजा को सेमीफाइनल खेले बिना ही खिताबी मुकाबले में जगह मिल गई ।

क्वितोवा ने जेसिका पेगुला को 6 . 4, 6 . 4 से हराया । पेगुला पिछले महीने आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी ।

क्वितोवा पिछले साल कतर ओपन के फाइनल में एरिना सबालेंका से हारी थी ।

वहीं मुगुरूजा को वाकओवर मिला चूंकि विक्टोरिया अजारेंका ने कमर में तकलीफ के कारण नाम वापिस ले लिया ।

एपी

मोना

मोना