लाहिड़ी 69 के कार्ड के साथ लिव गोल्फ ह्यूस्टन में संयुक्त 15वें पायदान पर

लाहिड़ी 69 के कार्ड के साथ लिव गोल्फ ह्यूस्टन में संयुक्त 15वें पायदान पर

  •  
  • Publish Date - June 8, 2024 / 04:56 PM IST,
    Updated On - June 8, 2024 / 04:56 PM IST

टेक्सास, आठ जून (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी लिव गोल्फ ह्यूस्टन के पहले दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेल कर ब्रायसन डेचैम्ब्यू और जॉन रहम जैसे दिग्गजों के साथ संयुक्त 15वें स्थान पर हैं।

लाहिड़ी अपने शुरूआती छह होल में पार स्कोर बनाने के बाद अगले सात होल में पांच बर्डी लगाने में सफल रहे। उन्होंने छह बर्डी के मुकाबले तीन बोगी किये।

बीस साल के कालेब सुराट बोगी रहित सात-अंडर 65 के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं।

भाषा आनन्द पंत

पंत