लाहिड़ी संयुक्त 81वें स्थान पर

लाहिड़ी संयुक्त 81वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 10:14 PM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 10:14 PM IST

रियाद, 19 नवंबर (भाषा) भारत के अनिर्बान लाहिड़ी पीआईएफ सउदी इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में इवन पार 71 के स्कोर के साथ संयुक्त 81वें स्थान पर हैं ।

लाहिड़ी ने तीन बर्डी लगाये और तीन बोगी किये ।

सालेब सुराट और एड्रियन मेरोंक ने नौ अंडर पार 62 स्कोर के साथ बढत बना ली है ।

भाषा मोना

मोना