लाहिड़ी संयुक्त सातवें स्थान पर

लाहिड़ी संयुक्त सातवें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - October 3, 2020 / 08:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

जैकसन (मिसिसिप्पी), तीन अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने सैंडरसन फार्म्स चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में तेज हवा के बावजूद दो अंडर 70 का कार्ड खेला।

वह संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर बने हुए हैं लेकिन शीर्ष पर चल रहे कीगन ब्रैडले (65) से पांच शॉट पिछड़ रहे हैं जिन्होंने 65 का शानदार कार्ड खेला।

लाहिड़ी का 36 होल में कुल स्कोर आठ अंडर 136 है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द