लाहिड़ी को छोटी सी गलती भारी पड़ी, कट से चूके

लाहिड़ी को छोटी सी गलती भारी पड़ी, कट से चूके

  •  
  • Publish Date - January 23, 2021 / 09:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

ला क्विंटा (कैलिफोर्निया), 23 जनवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी को छोटी सी गलती भारी पड़ गयी जिससे वह यहां अमेरिकी एक्सप्रेस चैम्पियनशिप में कट से चूक गये।

भारत के शीर्ष गोल्फर ने कुछ ‘क्लबिंग चूक’ कर दी जिससे वह दूसरे दौर में एक ओवर 73 का कार्ड ही खेल पाये। पहले दौर में उन्होंने 68 का शानदार कार्ड खेला था। लेकिन दूसरे दौर के कार्ड से वह एक शॉट से कट में जगह बनाने से चूक गये।

कोरिया के सुंगजाय इम ने सात अंडर 65 का कार्ड खेला जिससे वह 36 होल में 11 अंडर 133 के कुल स्कोर से एक शॉट की बढ़त बनाये हैं।

भाषा नमिता मोना

मोना