पेरिस, दो अगस्त ( भाषा ) भारत के लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक पुरूष एकल बैडमिंटन स्पर्धा में पदक से एक जीत दूर हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरूष खिलाड़ी बन गए ।
लक्ष्य ने कड़े क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपै के चोउ तियेन चेन को 19 . 21, 21 . 15, 21 . 12 से हराया ।
भारत के लिये ओलंपिक में महिला एकल बैडमिंटन में साइना नेहवाल (2012) कांस्य, पी वी सिंधू रजत (2016) और कांस्य (2020) जीत चुकी हैं ।
भाषा मोना
मोना