लक्ष्य सेन थाईलैंड ओपन से बाहर, आकर्षि, उन्नति अगले दौर में |

लक्ष्य सेन थाईलैंड ओपन से बाहर, आकर्षि, उन्नति अगले दौर में

लक्ष्य सेन थाईलैंड ओपन से बाहर, आकर्षि, उन्नति अगले दौर में

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 02:54 PM IST
,
Published Date: May 14, 2025 2:54 pm IST

बैंकॉक, 14 मई (भाषा) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन थाईलैंड ओपन के पहले दौर से बाहर हो गए हैं जबकि आकर्षि कश्यप और उन्नति हुड्डा इस सुपर 500 टूर्नामेंट में कड़े मुकाबले जीतकर अगले दौर में पहुंच गईं ।

सेन को आयरलैंड के एन एंगुयेन ने एक घंटे 20 मिनट तक चले मैच में 18 . 21, 21 . 9, 17 .21 से हराया ।

पहला गेम हारने के बाद सेन ने दूसरे में लय हासिल कर ली लेकिन निर्णायक गेम में एंगुयेन ने उन्हें उबरने का मौका ही नहीं दिया ।

प्रियांशु राजावत भी पहले दौर में बाहर हो गए जिन्हें इंडोनेशिया के अल्वी फरहान ने 21 . 13, 17 . 21, 21 . 16 से मात दी ।

महिला एकल में आकर्षि ने जापान की कोआरू सुगियामा को 21 . 16, 20 . 22, 22 . 20 से हराया ।

उन्नति ने थाईलैंड की थामोंवान एन को 21 . 14, 18 . 21, 23 . 21 से मात दी ।

रक्षिता श्री संतोष रामराज पहले दौर में सिंगापुर की यिओ जिया मिन से 18 . 21, 7 . 21 से हार गई ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)