अगले हफ्ते लंदन में लीवर कप मेरा ‘विदाई टूर्नामेंट’ होगा : रोजर फेडरर

अगले हफ्ते लंदन में लीवर कप मेरा ‘विदाई टूर्नामेंट’ होगा : रोजर फेडरर

अगले हफ्ते लंदन में लीवर कप मेरा ‘विदाई टूर्नामेंट’ होगा : रोजर फेडरर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: September 15, 2022 7:20 pm IST

लंदन, 15 सितंबर (एपी) स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने गुरूवार को पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की और कहा कि अगले हफ्ते लंदन में लीवर कप उनका ‘विदाई टूर्नामेंट’ होगा।

फेडरर ने 41 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कहने का फैसला किया। 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके फेडरर जुलाई 2021 में विम्बलडन में खेलने के बाद कोर्ट पर नहीं उतरे हैं। इसके बाद उनके घुटने की कई सर्जरी हुई।

फेडरर ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि अगले हफ्ते लंदन में लीवर कप उनका अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट होगा। यह एक टीम स्पर्धा है जिसे उनकी प्रबंधन कंपनी आयोजित करती है।

 ⁠

यह खबर अमेरिकी ओपन के समाप्त होने के बाद आयी है।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में