लुईस हैमिल्टन ने प्रेस कांफ्रेंस विवाद में ओसाका का समर्थन किया

लुईस हैमिल्टन ने प्रेस कांफ्रेंस विवाद में ओसाका का समर्थन किया

  •  
  • Publish Date - June 3, 2021 / 02:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

बाकू, तीन जून (एपी) सात बार के फार्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका के मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर फ्रेंच ओपन से हटने के बाद गुरुवार को मीडिया का सामना करने वाले युवा खिलाड़ियों का और अधिक सहयोग करने की मांग की।

पहले दौर में जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा नहीं लेने के लिए ओसाका पर जुर्माना लगाया गया था जिसके बाद वह सोमवार को टूर्नामेंट से हट गईं।

जापान की इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर कहा था कि मीडिया से बात करने से पहले उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

अजरबेजान ग्रां प्री से पहले हैमिल्टन ने मीडिया से बात करते हुए फ्रेंच ओपन के आयोजकों की आलोचना की।

हैमिल्टन ने कहा, ‘‘उन्होंने जुर्माना लगाकर जिस तरह की प्रतिक्रिया दी वह सही नहीं थी। कोई अगर अपने मानसिक स्वास्थ्य पर बात कर रहा है और उस पर इसके लिए जुर्माना लगा दिया जाए, यह सही नहीं है। मुझे लगता है कि वे निश्चित तौर पर इससे बेहतर तरीके से निपट सकते थे। उम्मीद करता हूं कि वे इसके बारे में गहन विचार विमर्श करेंगे और भविष्य में इससे निपटने का बेहतर तरीका ढूंढेंगे। ’’

एपी सुधीर नमिता

नमिता