नई दिल्ली । अमेरिका की मशहूर स्कीयर लिंडसे वॉन सोशल मीडिया खूब छाई हुई । लिंडसे हमेशा कुछ ऐसा कर जाती हैं। जो उनके फैंस के लिए चर्चा का विषय बन जाता है। सोशल मीडिया में लिंडसे-वॉन का सेक्सी फोटो खूब वायरल हो रहे है। जिसे देखने के बाद फैंस अपने आपको रोक नहीं पा रहे है।
Read more : 4 साल के लिए अटकी भंसाली की ये फिल्म! साउथ के ये सुपरस्टार नहीं दे पा रहे डेट्स
वायरय तस्वीर में लिंडसे-वॉन बिकनी में नजर आ रही है। महिला खिलाड़ी का स्लीम और सेक्सी अंदाज हर किसी को भा रहा है। स्पोर्ट्स जगत से ताल्लुक रखने के बावजूद उनका लुक्स किसी मॉडल से कम नहीं है। लिंडसे वॉन ने 2 बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
Read more : दिल्ली हाई कोर्ट ज्यूडिशियल सर्विस के मेंस एग्जाम का रिजल्ट हुआ आउट, यहां देखे अपना रिजल्ट
बचपन से लिंडसे वॉन एक सुपरहीरो बनने की ख्वाहिश रखती है। लिंडसे वॉन ने साल 2022 में हुए लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार की मेजबानी भी की थी।