इस सत्र के आखिर में पीएसजी को छोड़ सकते हैं लियोनेल मेस्सी

इस सत्र के आखिर में पीएसजी को छोड़ सकते हैं लियोनेल मेस्सी

  •  
  • Publish Date - May 4, 2023 / 10:27 AM IST,
    Updated On - May 4, 2023 / 10:27 AM IST

पेरिस, चार मई (एपी) स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी इस सत्र के आखिर में पेरिस सेंट जर्मेन ( पीएसजी) के साथ अपना दो साल का अनुबंध खत्म होने के साथ फ्रांस के इस क्लब को छोड़ सकते हैं।

इस घटनाक्रम से अवगत एक व्यक्ति ने गोपनीयता की शर्त पर एसोसिएट प्रेस को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया मेस्सी आपसी सहमति से इस क्लब को छोड़ रहे हैं।

पीएसजी ने क्लब की अनुमति लिए बिना सऊदी अरब की यात्रा करने के लिए मेस्सी को निलंबित कर दिया था जिसके एक दिन बाद अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी के क्लब को छोड़ने की खबर सामने आई है।

मेस्सी का सऊदी अरब में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यपूर्व के इस देश के साथ व्यावसायिक अनुबंध है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस सत्र के अंत में मोटी रकम पर सऊदी अरब के किसी क्लब से जुड़ सकते हैं।

इसके अलावा यह भी चर्चा है कि वह वापस बार्सिलोना लौट सकते हैं जहां उन्होंने अपने करियर का अधिकतर समय बिताया। उनके अमेरिका में मेजर लीग सॉकर में खेलने की भी चर्चा है।

एपी पंत

पंत