लीवरपूल हारा, साउथम्पटन का निचली लीग में खिसकना तय

लीवरपूल हारा, साउथम्पटन का निचली लीग में खिसकना तय

  •  
  • Publish Date - April 7, 2025 / 10:24 AM IST,
    Updated On - April 7, 2025 / 10:24 AM IST

मैनचेस्टर, सात अप्रैल (एपी) खिताब की दौड़ में सबसे आगे चल रहे लीवरपूल को रविवार को यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल में फुलहम के खिलाफ 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

दूसरी तरफ साउथम्पटन की टीम टोटेनहैमन के खिलाफ 1-3 की हार के साथ इंग्लैंड की शीर्ष लीग से रेलीगेट (निचली लीग में खिसकना) होने वाली पहली टीम बनी।

अन्य मुकाबलों में मैनचेस्टर यूनाईटेड और मैनचेस्टर सिटी का मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में गोल रहित ड्रॉ रहा जबकि चेल्सी और ब्रेंटफोर्ड ने भी गोल रहित ड्रॉ खेला।

लीवरपूल की हार का मतलब है कि टीम ने दूसरे स्थान पर मौजूद आर्सेनल पर 14 अंक की बढ़त बनाने और रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले 20वें ईपीएल खिताब के करीब पहुंचने का मौका गंवा दिया।

लीवरपूल की टीम 31 मैच में 73 अंक के साथ शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर मौजूद आर्सेनल के इतने ही मैच में 62 अंक हैं।

साउथम्पटन की टीम 31 मैच में सिर्फ 10 अंक के साथ 20 टीम की तालिका में अंतिम स्थान पर है।

एपी सुधीर

सुधीर