Fastest Century in T20 International : लॉफ्टी-ईटन ने जड़ा टी20 अंतरराष्ट्रीय का सबसे तेज शतक, 33 गेंदों में पूरी की सेंचुरी 

Fastest Century in T20 International : नामीबिया के यान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने नेपाल के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज

  •  
  • Publish Date - February 27, 2024 / 04:19 PM IST,
    Updated On - February 27, 2024 / 04:19 PM IST

Fastest Century in T20 International

नई दिल्ली : Fastest Century in T20 International : नामीबिया के यान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने मंगलवार को यहां त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ 33 गेंद में शतक के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा। मध्य क्रम के बल्लेबाज लॉफ्टी-ईटन ने नेपाल के कुशाल मल्ला के 34 गेंद में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा। मल्ला ने पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी जब उनकी टीम ने मंगोलिया के खिलाफ तीन विकेट पर 314 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनाया था।

यह भी पढ़ें : यहां बेटा नहीं बल्कि ​9 बेटियों ने किया पिता का अंतिम संस्कार, श्मशान का नजारा देख सभी की आंखें में आ गए आंसू 

लॉफ्टी ने खेली 101 रनों की पारी

Fastest Century in T20 International : लॉफ्टी-ईटन ने सिर्फ 36 गेंद में 101 रन की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और आठ छक्के लगाए तथा 280.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 92 रन बाउंड्री से जुटाए। बाइस साल के लॉफ्टी-ईटन ने अब तक 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 36 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है। लॉफ्टी-ईटन के अलावा सलामी बल्लेबाज मलान क्रूगर ने भी नाबाद 59 रन की पारी खेली जिससे नामीबिया ने चार विकेट पर 206 रन बनाए। नेपाल की टीम इसके जवाब में 19वें ओवर में 186 रन पर सिमट गई। दीपेंद्र सिंह ऐरी (48) नेपाल की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे। नामीबिया की ओर से रूबेन ट्रंपलमैन ने 29 रन देकर चार विकेट चटकाए। टूर्नामेंट की तीसरी टीम नीदरलैंड है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp