हुएस्का ने ओसासुना से 1-1 से ड्रा खेला

हुएस्का ने ओसासुना से 1-1 से ड्रा खेला

  •  
  • Publish Date - November 21, 2020 / 07:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

पैम्पलोना, 21 नवंबर (एपी) ओसासुना ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्पेनिश फुटबाल लीग के मुकाबले में हुएस्का से 1-1 से ड्रा खेला।

हुएस्का के लिये सैंड्रो रमीरेज ने पांचवें ही मिनट में गोल कर 1-0 से बढ़त बना ली थी। लेकिन ओसासुना ने डिफेंडर डेविड गार्सिया के 68वें मिनट में किये गये गोल से स्कोर 1-1 कर दिया जो अंत तक बरकरार रहा।

हुएस्का क्लब अभी तक एक भी मैच में जीत हासिल नहीं पाया है जिसने स्पेनिश लीग में वापसी के बाद सात मैच ड्रा खेले और तीन मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।

एपी नमिता

नमिता