राजस्थान रॉयल्स का तेज गेंदबाजी कोच बना ये फेमस पूर्व ​क्रिकेटर, मुंबई को चैंपियन बनाने में था अहम योगदान

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को 26 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिये राजस्थान रॉयल्स का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। Malinga appointed as Rajasthan Royals fast bowling coach

  •  
  • Publish Date - March 11, 2022 / 04:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

मुंबई, 11 मार्च । श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को 26 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिये राजस्थान रॉयल्स का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को इसके अलावा पैडी अप्टन के भी टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ने की घोषणा की।

read more: गुलाबी गेंद के टेस्ट में जरूरी सामंजस्य के लिये कोई तय मानदंड नहीं : बुमराह

श्रीलंका की तरफ से तीनों प्रारूप में 340 मैचों में 546 विकेट लेने वाले मलिंगा रॉयल्स के तेज गेंदबाजों के साथ काम करेंगे। मलिंगा ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईपीएल में वापसी करना शानदार अहसास है और राजस्थान रॉयल्स में शामिल होना सम्मानजनक है।’’

read more: नर्सिंग ऑफिसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, 30 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल

आईपीएल में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले 38 वर्षीय मलिंगा ने इस टी20 लीग में 122 मैचों में 170 विकेट लिये। पिछले साल की तरह श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा रॉयल्स के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। सत्र से इतर वह रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक बने रहेंगे।