युवेंटस को 5-2 से हराकर क्लब विश्व कप के ग्रुप जी में शीर्ष पर रहा मैनचेस्टर सिटी

युवेंटस को 5-2 से हराकर क्लब विश्व कप के ग्रुप जी में शीर्ष पर रहा मैनचेस्टर सिटी

युवेंटस को 5-2 से हराकर क्लब विश्व कप के ग्रुप जी में शीर्ष पर रहा मैनचेस्टर सिटी
Modified Date: June 27, 2025 / 11:18 am IST
Published Date: June 27, 2025 11:18 am IST

ऑरलैंडो, 27 जून (एपी) मैनचेस्टर सिटी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए युवेंटस को 5-2 से हराकर क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप जी में शीर्ष पर रहते हुए अगले दौर में जगह बनाई।

कैम्पिंग वर्ल्ड स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मैच में 26वें मिनट में मैनचेस्टर सिटी की टीम आत्मघाती गोल से 2-1 से आगे हो गई, जब डिफेंडर पियरे कालुलु ने नजदीक से पास रोकने का प्रयास करते हुए गेंद को अपनी नेट में पहुंचा दिया।

इंग्लैंड के क्लब की तरफ से दूसरे हाफ में एरलिंग हालैंड, फिल फोडेन और सेविन्हो ने गोल करके स्कोर 5-1 कर दिया।

 ⁠

इससे पहले जेरेमी डोकू ने नौवें मिनट में मैनचेस्टर सिटी के लिए पहला गोल किया लेकिन इसके दो मिनट बाद ट्यून कूपमेइनर्स ने बराबरी का गोल कर दिया। डुसन व्लाहोविक ने 84वें मिनट में इटली के क्लब के लिए दूसरा गोल किया, जो ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में