नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) मनु भाकर और अनीश भानवाला ने यहां डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में चल रहे ओलंपिक चयन ट्रायल एक और दो में अपने-अपने क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रहते हुए ओलंपिक के लिए अपना दावा मजबूत किया।
देश के लिए कोटा हासिल करने वाली मनु ने ‘टी2’ क्वालीफिकेशन में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में 585 का कुल स्कोर हासिल किया और पांच महिला निशानेबाजों में शीर्ष पर रही। उन्होंने इससे पहले शनिवार को पहला ट्रायल भी जीता था।
ईशा सिंह 581 के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि सिमरनप्रीत कौर बराड़ 577 के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
अभिदन्या अशोक पाटिल ( 572) चौथे स्थान पर रही जबकि मनु के साथ देश के लिए कोटा हासिल करने वाली रिदम सांगवान 566 अंक के साथ पांचवें पायदान पर रही।
पुरुषों के ‘टी2’ क्वालीफिकेशन में अनीश ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 582 अंक के साथ जीत दर्ज की।
पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाले दूसरे निशानेबाज विजयवीर सिद्धू 580 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। भावेश शेखावत इसी स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
अंकुर गोयल (573) और आदर्श सिंह (571) के पेरिस का टिकट कटाने के लिए भोपाल में किसी चमत्कार की उम्मीद करनी होगी।
दिल्ली में हुए ट्रायल के प्रदर्शन के आधार में महिलाओं की पिस्टल में मनु और ईशा और पुरुषों वर्ग में अनीश और विजयवीर का ओलंपिक के लिए दावा मजबूत दिख रहा है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता