दुबई, 22 सितंबर ( भाषा ) आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिशेल मार्श टखने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के पूरे सत्र से बाहर रह सकते हैं । टीम सूत्रों ने बताया कि आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में लगी चोट काफी गंभीर है ।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेलते हुए मार्श को पांचवें ओवर में कप्तान डेविड वार्नर ने गेंद दी थी लेकिन वह चार ही गेंद डाल सके । अपने कैरियर में चोटों का शिकार रहे मार्श की एड़ी में चोट लग गई जब वह आरोन फिंच का एक शॉट बचाने की कोशिश कर रहे थे ।
टीम के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ यह गंभीर चोट लग रही है । पता नहीं अब वह खेल भी सकेगा या नहीं ।’’
टीम ने अभी तक उनकी चोट के बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है ।
भाषा
मोना
मोना