Hong Kong Sixes 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच कल इतने बजे होगा मैच, जानिए स्क्वाड और लाइव टेलीकास्ट की पूरी डीटेल

Hong Kong Sixes 2025 का नया सीजन 7 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस छोटे फॉर्मेट के टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप्स में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान दोनों को ग्रुप C में रखा गया है, जहाँ उनका आमना-सामना 7 नवंबर को होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 नवंबर को खेला जाएगा।

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 03:58 PM IST,
    Updated On - November 6, 2025 / 06:10 PM IST

Hong Kong Sixes 2025 / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025 की शुरुआत 7 नवंबर से होगी।
  • मैच में भारतीय टीम की कप्तानी दिनेश कार्तिक करेंगे।
  • हाई-वोल्टेज मैच 7 नवंबर को दोपहर 1:05 बजे खेला जाएगा।

Hong Kong Sixes 2025: हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025 का आगामी सीजन 7 नवंबर से यानि कल से शुरू हो जायेगा। इस बार कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें तीन-तीन की चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान दोनों को ग्रुप-सी में कुवैत के साथ रखा गया है। आपको बता दें की इस टूर्नामेंट का फाइनल 9 नवंबर को खेला जाएगा और तीन दिनों में कुल 29 मुकाबले होंगे, जिसमें खिताबी मुकाबले भी शामिल होंगे। हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस की शुरुआत 1990 में हुई थी, जिसमें 6-6 ओवर्स के छोटे मैच खेले जाते हैं। सभी मैच तिन क्लेंग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में होंगे।

Hong Kong Sixes 2025: भारत और पाकिस्तान का होगा आमना-सामना

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 7 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मैच की शुरुआत दोपहर 1:05 बजे होगी। भारत को ग्रुप में कुवैत के खिलाफ अगला मैच 8 नवंबर, सुबह 6:40 बजे खेलना है।

हर ग्रुप में टॉप-2 टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसके बाद नॉकआउट स्टेज शुरू किया जायेगा।

ग्रुप्स की लिस्ट

  • पूल A: साउथ अफ्रीका, अफ़ग़ानिस्तान, नेपाल
  • पूल B: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, UAE
  • पूल C: भारत, पाकिस्तान, कुवैत
  • पूल D: श्रीलंका, बांग्लादेश, हॉन्ग कॉन्ग

भारतीय टीम का स्क्वाड

भारतीय टीम के कप्तान की जिम्मेदारी पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक संभालेंगे। टीम में शामिल अन्य खिलाड़ी:
स्टुअर्ट बिन्नी, रॉबिन उथप्पा, शहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल और भरत चिपली।

भारत में मैच कहां और कैसे देख सकते हैं?

Hong Kong Sixes 2025: हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025 के मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होंगे।
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए सोनी लिव ऐप और फैनकोड ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फैंस क्रिकेट हॉन्ग कॉन्ग के यूट्यूब चैनल पर भी मैच लाइव देख सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

Hong Kong Sixes 2025 कब से शुरू हो रहा है?

यह टूर्नामेंट 7 नवंबर 2025 से शुरू होकर 9 नवंबर तक चलेगा।

भारत का पहला मैच कब और किससे है?

भारत का पहला मुकाबला 7 नवंबर को पाकिस्तान से होगा, जबकि अगला मैच 8 नवंबर की सुबह कुवैत से खेला जाएगा।

मैच भारत में कहाँ देख सकते हैं?

भारत में मैच Sony Sports Network पर लाइव प्रसारित होंगे और SonyLIV व FanCode App पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।