डबलिन, 18 अगस्त ( भाषा ) आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में बारिश के कारण खेल बाधित होने तक भारत ने 6 . 5 ओवर में दो विकेट पर 47 रन बना लिये थे और डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर भारतीय टीम दो रन आगे है ।
जीत के लिये 140 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरूआत काफी तेज रही । यशस्वी जायसवाल ने 23 गेंद में 24 रन बनाये जबकि रूतुराज गायकवाड़ 19 रन बनाकर नाबाद है ।
आयरलैंड के क्रेग यंग ने जायसवाल और तिलक वर्मा (0) को आउट किया ।
इससे पहले आयरलैंड ने सात विकेट पर 139 रन बनाये थे ।
भाषा मोना
मोना