मध्यक्रम में मैक्सवेल की बल्लेबाजी उपयोगी साबित होगी : हेसन

मध्यक्रम में मैक्सवेल की बल्लेबाजी उपयोगी साबित होगी : हेसन

  •  
  • Publish Date - March 31, 2021 / 01:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च ( भाषा ) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन का मानना है कि बीच के और आखिरी ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल की आक्रामक बल्लेबाजी उनकी टीम के लिये काफी उपयोगी साबित होगी और इससे ‘बड़े सितारों’ को खुलकर खेलने का मौका मिलेगा।

औसत प्रदर्शन के बावजूद आईपीएल नीलामी में अक्सर महंगे दामों में बिकने वाले मैक्सवेल को आरसीबी ने 14 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा जब पंजाब किंग्स ने उन्हें छोड़ने का फैसला किया ।

हेसन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ वह शानदार है और बीच के ओवरों में हमें उसकी जरूरत है । उसके पास अपार अनुभव है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘फॉर्म में रहने पर वह अपने दम पर मैच जिता सकता है ।हमें उसकी काबिलियत का पूरा इस्तेमाल करना है । हम देख रहे हैं कि वह कैसे कर सकते हैं ।’’

हेसन ने कहा ,‘‘ मैं उससे बात करूंगा और उसे उसकी भूमिका के बारे में बताऊंगा । उसके पास कौशल और अनुभव है और वह नेतृत्व करने वाले समूह का हिस्सा होगा ।’’

छह फुट नौ इंच लंबे काइल जैमीसन टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम के नायक रहे हैं लेकिन हेसन का मानना हैकि अपने कद के चलते वह जो उछाल हासिल करेंगे, वह आरसीबी के लिये भी काफी उपयोगी साबित होगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ जिन मैदानों पर गेंद को स्विंग और उछाल मिलेंगे, वह काफी उपयोगी साबित होगा ।’’

उन्होंने कहा कि वह कप्तान विराट कोहली के फॉर्म से बहुत खुश हैं जो इस सत्र में पारी की शुरूआत करेंगे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ वह इस बार शीर्ष क्रम पर उतरेगा और वह शानदार फॉर्म में भी है । इंग्लैंड के खिलाफ उसने टी20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि यह लय जारी रहेगी ।’’

भाषा

मोना नमिता

नमिता

ताजा खबर