एमबाप्पे ने पेनल्टी को गोल में बदला, रियाल मैड्रिड को जीत दिलाई

एमबाप्पे ने पेनल्टी को गोल में बदला, रियाल मैड्रिड को जीत दिलाई

एमबाप्पे ने पेनल्टी को गोल में बदला, रियाल मैड्रिड को जीत दिलाई
Modified Date: August 20, 2025 / 10:08 am IST
Published Date: August 20, 2025 10:08 am IST

मैड्रिड, 20 अगस्त (एपी) काइलियन एमबाप्पे ने रियाल मैड्रिड के साथ अपने दूसरे सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए पेनल्टी को गोल में बदला, जिससे उनकी टीम ने मंगलवार को स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा के अपने पहले मैच में ओसासुना पर 1-0 से जीत दर्ज की।

पिछले सत्र में रियाल मैड्रिड से जुड़ने वाले एमबाप्पे ने 51वें मिनट में पेनल्टी किक को गोल में बदलकर मेज़बान टीम को जीत दिलाई। एमबाप्पे ने इस तरह से रियाल मैड्रिड के साथ अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने पिछले सत्र में क्लब की तरफ से सर्वाधिक गोल किए थे।

रियाल मैड्रिड ने इस तरह से अपने चिर प्रतिद्वंदी बार्सिलोना की तरह नए सत्र की जीत से शुरुआत की। बार्सिलोना ने शनिवार को मालोर्का पर 3-0 की आसान जीत दर्ज की थी।

 ⁠

पिछले सत्र में रियाल मैड्रिड स्पेनिश लीग में बार्सिलोना के बाद दूसरे स्थान पर रहा था। ओसासुना नौवें स्थान पर रहा था।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में