एम्बाप्पे ने फ्रांसीसी लीग में रिकॉर्ड पांचवी बार जीता गोल्डन बूट

एम्बाप्पे ने फ्रांसीसी लीग में रिकॉर्ड पांचवी बार जीता गोल्डन बूट

एम्बाप्पे ने फ्रांसीसी लीग में रिकॉर्ड पांचवी बार जीता गोल्डन बूट
Modified Date: June 4, 2023 / 10:48 am IST
Published Date: June 4, 2023 10:48 am IST

पेरिस, चार जून (एपी) पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्ट्राइकर काइलियन एम्बाप्पे ने फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में अपना दबदबा कायम रखते हुए रिकॉर्ड पांचवी बार गोल्डन बूट (प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को मिलने वाला पुरस्कार) हासिल किया।

पीएसजी की टीम इस मैच में क्लेरमोंट से 3-2 से हार गई लेकिन एम्बाप्पे ने इसमें गोल दागा। इससे एम्बाप्पे ने 29 गोल के साथ फ्रांसीसी लीग में अपने अभियान का अंत किया। यह पांचवा अवसर है जबकि उन्होंने लीग में सर्वाधिक गोल किए।

एम्बाप्पे ने इससे फ्रांस के जीन पियरे पापिन और अर्जेंटीना के स्ट्राइकर कार्लोस बियांची और डेलियो ओनिस के रिकॉर्ड की बराबरी की।

 ⁠

पीएसजी पहले ही खिताब अपने नाम सुरक्षित कर चुका था। उसने और दूसरे स्थान की टीम लेंस ने चैंपियंस लीग के अगले सत्र के ग्रुप चरण के लिए क्वालीफाई किया।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में