एमबाप्पे के शानदार प्रदर्शन से पीएसजी ने मोनाको को हराया

एमबाप्पे के शानदार प्रदर्शन से पीएसजी ने मोनाको को हराया

एमबाप्पे के शानदार प्रदर्शन से पीएसजी ने मोनाको को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: May 20, 2021 5:55 am IST

पेरिस , 20 मई ( एपी ) काइलान एमबाप्पे के शानदार प्रदर्शन की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन ने मोनाको को 2 . 0 से हराकर फ्रेंच कप खिताब जीतने की उम्मीदें प्रबल कर ली ।

पीएसजी ने रिकॉर्ड 14वीं बार यह जीत दर्ज की है ।वहीं एमबाप्पे ने सत्र में 41वां गोल अपने नाम किया ।

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्युअल मैकरोन ने मैच से पहले खिलाड़ियों से मुलाकात की और लंबी बातचीत भी की ।

 ⁠

मोनाको ने लीग में दो बार पीएसजी को हराया था लेकिन इस मैच में लय कायम नहीं रख सकी ।

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में