एमसीए लोकपाल ने राजपूत की शिकायतों पर विचार करने का वादा दिया

एमसीए लोकपाल ने राजपूत की शिकायतों पर विचार करने का वादा दिया

  •  
  • Publish Date - June 8, 2021 / 11:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

मुंबई, आठ जून (भाषा) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के लोकपाल एवं आचरण अधिकारी न्यायाधीश (सेवानिवृत) वी ताहिलरमानी ने वादा किया कि वह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज लालचंद राजपूत की क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) को फिर से बहाल करने से जुड़ी शिकायत पर विचार करेंगी।

राजपूत ने चार अप्रैल को ताहिलरमानी से उनकी अध्यक्षता वाली पूर्ववर्ती क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) को बहाल करने की मांग की थी।

भारत के लिए चार टेस्ट और दो एकदिवसीय मैच खेलने वाले 59 साल के राजपूत की अध्यक्षता वाली सीआईसी में पूर्व टेस्ट खिलाड़ी राजू कुलकर्णी और समीर दिघे भी शामिल थे।

ताहिलरमानी ने राजपूत को भेजे ईमेल में कहा, ‘‘ यह ई-मेल आपको सूचित करने के लिए है कि चार अप्रैल 2021 को प्रेसित आपकी शिकायत हमें मिल गई है।’’

इस ईमेल की प्रति पीटीआई-भाषा के पास भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ शहर में आज से लॉकडाउन प्रतिबंधों में आंशिक रूप से ढील दी गई है, हमने सीमित क्षमता में कार्यालय में काम फिर से शुरू कर दिया है और आपकी शिकायत पर जल्द ही गौर किया जाएगा।’’

राजपूत ने अपनी याचिका में लोकपाल को लिखा था , ‘‘ निवेदन है कि मामले पर तुरंत कार्रवाई की जाए और सुनवाई हो तथा हल निकले। 18 फरवरी 2021 को भंग की गयी सीआईसी को आगामी एजीएम तक तुरंत बहाल किया जाए।’’

जिम्बाब्वे के वर्तमान कोच राजपूत ने नई सीआईसी की नियुक्ति को ‘अमान्य’ करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ जतिन परांजपे की अध्यक्षता में नई सीआईसी की नियुक्ति की घोषणा 20 फरवरी 2021 को ईमेल के माध्यम से की गयी थी । ऐसी नियुक्तियां एमसीए संविधान के अनुसार की जानी चाहिये।’’

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज कुलकर्णी ने भी इसी तरह की याचिका लोकपाल को दी थी और समझा जाता है कि एमसीए लोकपाल ने भी इसी तर्ज पर पूर्व तेज गेंदबाज को भी लिखा है।

एमसीए ने राजपूत की अगुवाई वाली सीआईसी को भंग कर जतिन परांजपे की अगुवाई में नई सीआईसी का गठन कर दिया था जिसमें विनोद कांबली और नीलेश कुलकर्णी भी शामिल थे।

इसी तीन सदस्यी समिति ने मुंबई के पूर्व बल्लेबाज अमोल मजूमदार को आगामी सत्र के लिए सीनियर टीम का कोच नियुक्त किया है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर