एमसीए खिलाड़ियों के लिए केंद्रीय अनुबंध लागू करने के साथ युवा टी20 टूर्नामेंट शुरू करेगा
एमसीए खिलाड़ियों के लिए केंद्रीय अनुबंध लागू करने के साथ युवा टी20 टूर्नामेंट शुरू करेगा
मुंबई, 14 जनवरी (भाषा) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने बुधवार को घोषणा की कि वह अपनी सीनियर टीम के खिलाड़ियों के लिए केंद्रीय अनुबंध प्रणाली शुरू करेगा।
एमसीए इसके साथ ही अपनी टी20 लीग के लिए युवा प्रतिभाओं की खोज के उद्देश्य से एक स्काउटिंग (प्रतिभा पहचान) टूर्नामेंट भी आयोजित करेगा।
ये फैसले एमसीए की शीर्ष समिति की बैठक में लिए गए। इसी बैठक में पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर के नाम पर एक अंतर-कॉलेज टूर्नामेंट शुरू करने का भी निर्णय लिया गया।
एमसीए ने अपने बयान में कहा, ‘‘ शीर्ष समिति ने मुंबई में एक मजबूत, समावेशी और टिकाऊ क्रिकेट पारिस्थितिक तंत्र बनाने के उद्देश्य से कई दूरदर्शी फैसले लिए हैं। इन पहलों से खिलाड़ियों के विकास को बढ़ावा देने उनके दीर्घकालिक कल्याण को सुनिश्चित करने और उभरती प्रतिभाओं के लिए शीर्ष स्तर तक पहुंचने के रास्ते बनेंगे।’’
अंतर-कॉलेज टूर्नामेंट का उद्देश्य कॉलेज स्तर पर युवा खिलाड़ियों को तैयार करना है।
एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, ‘‘ केंद्रीय अनुबंध खिलाड़ियों को स्थिरता और आत्मविश्वास देने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं, जबकि युवाओं का टी20 टूर्नामेंट यह सुनिश्चित करेगा कि मुंबई भविष्य की क्रिकेट आवश्यकताओं के अनुरूप प्रतिभाओं की पहचान और उनका विकास करता रहे।’’
भाषा आनन्द मोना
मोना

Facebook


