मैकग्रा ने भारतीय तेज गेंदबाजों की प्रशंसा की, बुमराह की आईपीएल में मजबूत वापसी की उम्मीद

मैकग्रा ने भारतीय तेज गेंदबाजों की प्रशंसा की, बुमराह की आईपीएल में मजबूत वापसी की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - April 23, 2022 / 09:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

चेन्नई, 23 अप्रैल (भाषा) आस्ट्रेलियाई महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने शुक्रवार को कहा कि जिस तरह से तेजी से उभरते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 19वां ओवर फेंका, उससे दिखता है कि वह दबाव का सामना कर सकते हैं।

मैकग्रा ने साथ ही उम्मीद जतायी कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मजबूत वापसी करेंगे जो मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल में अभी तक चार विकेट ही ले पाये हैं।

‘एमआरएफ पेस फाउंडेशन’ के कोचिंग निदेशक मैकग्रा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारे दो गेंदबाज आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह शानदार है। प्रसिद्ध ने शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की जिससे दिखता है कि ये खिलाड़ी दबाव से निपट सकते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे प्रसिद्ध हमेशा पसंद आया है क्योंकि वह हमेशा नेट पर गेंदबाजी का इच्छुक रहता है। उसने ट्रेनिंग के दौरान जो मेहनत की है, उसका नतीजा उसे मिल रहा है। ’’

मैकग्रा ने कहा, ‘‘वह मानसिक रूप से काफी मजबूत है और उसका रवैया भी अच्छा है। वह इस समय अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और आत्मविश्वास से भरा है। ’’

मुंबई इंडियंस अभी तक अपने सभी सात मैच गंवा चुकी है और बुमराह भी ज्यादा विकेट नहीं चटका सके हैं। इस पर मैकग्रा ने कहा, ‘‘उसे अपने करियर के शुरू में इतनी सफलता मिल गयी है कि उससे उसी स्तर को कायम रखने की उम्मीद की जाती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह बेहतरीन गेंदबाज है और काफी समझदार भी है। मुझे उसके मजबूत वापसी की उम्मीद है। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द