मेहुली घोष ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल ट्रायल जीता

मेहुली घोष ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल ट्रायल जीता

  •  
  • Publish Date - April 15, 2022 / 08:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल ( भाषा ) पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल में कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन को हराकर महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल टी3 ( तीसरा ट्रायल) जीता ।

मेहुली ने स्वर्ण पदक का मुकाबला 16 . 8 से जीता ।

ओलंपियन इलावेनिल वालारिवन को कांस्य पदक मिला जो गुजरात के लिये खेलती हैं ।

मेहुली क्वालीफिकेशन दौर में छठे स्थान पर थी जबकि तिलोत्तमा सातवें स्थान पर थी । अंतिम आठ चरण में मेहुली शीर्ष पर और तिलोत्तमा दूसरे स्थान पर रही जबकि इलावेनिल तीसरे स्थान पर रही ।

जूनियर वर्ग में हिमाचल प्रदेश की जीना खिट्टा ने हरियाणा की रमिता को हराकर स्वर्ण जीता । युवा वर्ग में हरियाणा की नैनसी ने महाराष्ट्र की ईशान टकसाले को हराया ।

भाषा मोना

मोना