मेस्सी को विश्राम नहीं, बनाएंगे नया रिकार्ड

मेस्सी को विश्राम नहीं, बनाएंगे नया रिकार्ड

  •  
  • Publish Date - June 28, 2021 / 06:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

कुइएबा (ब्राजील), 28 जून (एपी) अर्जेंटीना पहले ही कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है लेकिन इसके बावजूद अपने देश की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने का रिकार्ड बनाने की दहलीज पर खड़े लियोनेल मेस्सी विश्राम नहीं लेना चाहते हैं।

अर्जेंटीना के कप्तान मेस्सी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें कोच लियोनेल स्कोलोनी ने बोलिविया के खिलाफ होने वाले ग्रुप ए के अंतिम मैच के लिये टीम में शामिल किया है।

चौतीस वर्षीय मेस्सी ने अभी अर्जेंटीना की तरफ से 147 मैच खेले हैं और वह जेवियर मासचेरानो की बराबरी पर हैं। बोलिविया के खिलाफ मैच में उतरते ही रिकार्ड मेस्सी के नाम पर हो जाएगा।

अर्जेंटीना अपने ग्रुप में सात अंक के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद पराग्वे (छह), चिली (पांच) और उरुग्वे (चार) का नंबर आता है। बोलिविया अभी तक खाता नहीं खोल पाया है और क्वार्टर फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है।

एपी

पंत

पंत