अगले साल एशियाई चैम्पियनशिप में चोट से वापसी करना चाहती हैं मीराबाई

अगले साल एशियाई चैम्पियनशिप में चोट से वापसी करना चाहती हैं मीराबाई

अगले साल एशियाई चैम्पियनशिप में चोट से वापसी करना चाहती हैं मीराबाई
Modified Date: November 10, 2023 / 07:38 pm IST
Published Date: November 10, 2023 7:38 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) एशियाई खेलों के दौरान लगी कूल्हे की चोट से उबरने के बाद स्टार भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू अगले साल एशियाई चैंपियनशिप में वापसी का लक्ष्य बनाये हैं।

इसका मतलब है कि सितंबर में विश्व चैंपियनशिप की तरह ही वह अगले ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की औपचारिकता ही पूरी करेंगी जो चार से 14 दिसंबर तक दोहा में होने वाली आईडब्ल्यूएफ ग्रां प्री दो है।

वह इसमे बारबेल नहीं उठाएगी।

 ⁠

पिछले महीने हांगझोउ एशियाड में प्रतिस्पर्धा के दौरान वह चोटिल हो गयी थीं और उनके कूल्हे में चोट लगी थी।

राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा, ‘‘मीरा को ‘हिप टेंडोनाइटिस’ है, उन्हें टीएफएल (पैर से जुड़ने वाली मांसपेशी ) में परेशानी है। लेकिन अब यह ठीक हो गयी है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘डॉक्टर ने मीरा को छह सप्ताह तक आराम करने के लिए कहा था। उन्होंने पटियाला में रिहैब प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब वह 75 प्रतिशत फिट है। वह 20 दिसंबर से ट्रेनिंग शुरू करेगी। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में