T20 विश्व कप से एक महीने पहले ​हेड कोच और बॉलिंग कोच ने दिया बड़ा झटका, पद से दिया इस्तीफा

T20 विश्व कप से एक महीने पहले ​हेड कोच और बॉलिंग कोच ने दिया बड़ा झटका! Misbah, Waqar resign as Pakistan head coach and bowling coach

  •  
  • Publish Date - September 6, 2021 / 04:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने एक चौंकाने वाले फैसले में टी20 विश्व कप से एक महीने पहले अपने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को घोषणा की कि मिस्बाह और वकार ने इस्तीफा दे दिया है और देश के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी सकलैन मुश्ताक तथा अब्दुल रज्जाक फिलहाल अंतरिम कोच होंगे।

Read More: नायब तहसीलदार सहित 5000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन के लिए आज अंतिम दिन

अचानक हुए इस बदलाव को 13 सितंबर को पूर्व टेस्ट कप्तान रमीज राजा के बोर्ड के नए अध्यक्ष के बनने से जोड़कर देखा जा रहा है। रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल और एक कमेंटेटर एवं विश्लेषक के रूप में कई बार कहा है कि वह मिस्बाह और वकार को पाकिस्तान टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ कोच नहीं मानते हैं। सोमवार को घोषित विश्व कप टीम की चयन प्रक्रिया में भी रमीज का प्रभाव दिख रहा है जिसमें उनका झुकाव टी20 प्रारूप में युवा और सहजता से बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों की ओर है।

Read More: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने शेयर किया ट्रायल रूम का वीडियो, टॉप के बटन खोलकर दिखाई….

मिस्बाह ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ मुझे अपने परिवार से दूर जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) में काफी समय बिताना होगा। इसे देखते हुए मैंने इस भूमिका से हटने का फैसला किया है।’’ वकार ने कहा कि जब मिस्बाह ने उनके साथ अपने फैसले और भविष्य की योजनाओं को साझा किया, तो उनके लिए इस्तीफा देना आसान फैसला था क्योंकि दोनों ने एक जोड़ी के रूप में काम किया था और अब एक साथ टीम में अपनी भूमिका से हटेंगे।

Read More: लेखिका नमिता गोखले ‘यामीन हजारिका वुमन ऑफ सब्सटांस अवार्ड’ से सम्मानित

पीसीबी ने कहा कि सकलैन और रज्जाक न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए अंतरिम कोच के तौर पर टीम प्रबंधन से जुड़ेंगे। मिस्बाह और वकार को सितंबर 2019 में नियुक्त किया गया था और अभी भी उनके अनुबंध में एक-एक साल का कार्यकाल बाकी था। न्यूजीलैंड की टीम तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए 11 सितंबर को पाकिस्तान पहुंचेगी। इस श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टीम आठ सितंबर को इस्लामाबाद में इकट्ठा होगी।

Read More: खाद की कमी को लेकर फिर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, पूर्व सीएम रमन सिंह के ट्वीट पर सीएम बघेल ने किया पलटवार

पीसीबी ने कहा कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए टीम प्रबंधन की नियुक्ति सही समय पर की जाएगी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रहे मिस्बाह ने कहा, ‘‘ वेस्टइंडीज श्रृंखला के बाद जमैका में पृथकवास के दौरान मुझे पिछले 24 महीनों के साथ-साथ आगे के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कार्यक्रम के बारे में सोचना का मौका मिला। मैंने इस भूमिका से हटने का फैसला किया क्योंकि मुझे अपने परिवार से लंबे समय तक दूर रहना पड़ता और वह भी जैव-सुरक्षित वातावरण में।’’

Read More: तीजा-पोरा तिहार मनाते जमकर थिरके भूपेश बघेल, सीएम हाउस में दिखा छत्तीसगढ़ी लोक रंग..देखें वीडियो

मिस्बाह ने कहा, ‘‘ मैं समझता हूं कि टीम से हटने का यह सही समय नहीं हो सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं आने वाली चुनौतियों के लिए सही सोच रखने में सक्षम रहूंगा।’’ पूर्व तेज गेंदबाज वकार ने कहा, ‘‘ पिछले 16 महीने से जैव-सुरक्षित माहौल में रहने का प्रभाव पड़ा है। यह कुछ ऐसा जिसे हमने अपने खेल के दिनों में कभी अनुभव नहीं किया था। अगले आठ महीने बहुत व्यस्त है।

Read More: जबलपुर में जारी डेंगू का कहर, दो दिनों में 33 नए मरीज मिले, मरीजों की संख्या बढ़कर 294 हुई

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा कि पीसीबी मिस्बाह के फैसले को समझता है और उसका सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि दोनों ने टीम के लिए काफी योगदान दिया है। उन्होंने सकलैन और रज्जाक को लेकर कहा, ‘’दोनों इस भूमिका के लिए तैयार हैं  और न्यूजीलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए बहुत उत्सुक हैं। सकलैन पाकिस्तान के राष्ट्रीय उच्च प्रदर्शन केंद्र में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विकास के प्रमुख हैं, जबकि रज्जाक की घरेलू टीम ने 2020-21 सत्र में तीन खिताब जीते हैं।

Read More: पहले होगा कोरोना जांच फिर कर सकते हैं गणपति की पूजा, इस राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन