मिशन उत्कृष्टता योजना: दिल्ली सरकार ने 77 खिलाड़ियों को 4.39 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी

मिशन उत्कृष्टता योजना: दिल्ली सरकार ने 77 खिलाड़ियों को 4.39 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी

  •  
  • Publish Date - November 12, 2020 / 12:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार की पहल ‘मिशन उत्कृष्टता योजना’ के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे 77 खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता के रूप में चेक वितरित किये।

दिल्ली सरकार ने इस योजना के तहत 77 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और कोचिंग के लिए 4.39 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पूरे देश में केवल उन खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने की प्रथा है, जिन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीते हैं, लेकिन उन लोगों को भी ऐसा समर्थन देने की आवश्यकता है जो प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। (तैयारी की) प्रक्रिया समान रूप से महत्वपूर्ण है और इसमें अधिक सहायता और समर्थन की जरूरत है।’’

इस मौके पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘ यह योजना सिर्फ दिल्ली के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है। जब ये खिलाड़ी पदक या सम्मान हासिल करते है तो सिर्फ दिल्ली नहीं बल्कि पूरा देश उन पर गौरवान्वित महसूस करता है और जश्न मनाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा सपना है कि भारत अंतरराष्ट्रीय खेलों में चीन से अधिक पदक लाए। हमने इस सपने को पूरा करने के लिए दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (खेल विश्वविद्यालय) बनाने सहित कई योजनाएं बनाई हैं।’’

दिल्ली सचिवालय में आयोजित इस समारोह के दौरान, सिसोदिया ने खिलाड़ियों को इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि खिलाड़ियों का चयन करने के लिए ‘विशेषज्ञों की समिति’ गठित की गई थी। समिति में कर्णम मल्लेश्वरी, अखिल कुमार, मनीषा मल्होत्रा, गगन नारंग और रोंजन सोढ़ी जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी शामिल थे।

भाषा

आनन्द पंत

पंत