क्रिकेट के मैदान में उतरेंगे मोदी! उछालेंगे टॉस, करेंगे कमेंट्री…अहमदाबाद टेस्ट में दिखेगा पीएम का नया अवतार

नाम बदलने के बाद से पहली बार वह यहां टेस्ट मैच देखेंगे। 9 मार्च को अहमदाबाद में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में पीएम मोदी सिक्का उछाल सकते हैं। साथ ही वो कमेंट्री भी करेंगे।

क्रिकेट के मैदान में उतरेंगे मोदी! उछालेंगे टॉस, करेंगे कमेंट्री…अहमदाबाद टेस्ट में दिखेगा पीएम का नया अवतार

PM MITRA mega textile parks

Modified Date: March 8, 2023 / 10:21 pm IST
Published Date: March 8, 2023 10:20 pm IST

PM Modi in ahmedabad test: अहमदाबाद। 9 मार्च को अहमदाबाद टेस्ट मैच भारत के लिए सीरीज अपने नाम करने का मौका है तो ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज बराबर करने की चुनौती। यह रोमांचक मैच कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि पीएम मोदी इस मैच में टॉस के लिए सिक्का उछाल सकते हैं। इसके अलावा कमेंट्री में भी उतरेंगे। इसमें उनका साथ निभाएंगे ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीस। एंथनी अल्बनीस अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। यह बतौर पीएम उनकी पहली भारत यात्रा है। उधर, पीएम मोदी के अहमदाबाद टेस्ट में पहुंचने के लिए स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई हैं।

अहमदाबाद शहर सिर्फ होली ही नहीं एक और त्योहार के रंग में डूबा है। यहां भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज के दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पीएम मोदी उछालेंगे टॉस, कमेंट्री भी करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के दौरान एक लाख 10 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम का दौरा कर चुके हैं लेकिन इसका नाम बदलने के बाद से पहली बार वह यहां टेस्ट मैच देखेंगे। 9 मार्च को अहमदाबाद में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में पीएम मोदी सिक्का उछाल सकते हैं। साथ ही वो कमेंट्री भी करेंगे।

 ⁠

इसके मद्देनजर विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) ने स्टेडियम का प्रभार ले लिया है और पहले दिन एक लाख दर्शकों के मौजूद रहने की उम्मीद है। यह भी भारत में एक रिकॉर्ड होगा क्योंकि इससे पहले सर्वाधिक दर्शक ईडन गार्डंस पर क्रिसमस टेस्ट मैचों के दौरान (88000 से 90000) मौजूद थे। बाद में उसकी दर्शक क्षमता घटाकर 67000 कर दी गई थी।

read more: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका! यह धांसू खिलाड़ी छह महीने तक रहेगा क्रिकेट से दूर, सामने आई ये वजह

read more:  सरकार में रहने के दौरान महिला-हितैषी निर्णयों के लिए विरोध का सामना करना पड़ा था : पवार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com