मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने पंजाब एफसी से गोलरहित ड्रा खेला

मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने पंजाब एफसी से गोलरहित ड्रा खेला

  •  
  • Publish Date - January 24, 2021 / 04:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

कल्याणी, 24 जनवरी (भाषा) मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को पंजाब एफसी के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेला

मौजूदा सत्र में मोहम्मडन स्पोर्टिंग का यह दूसरा ड्रा मुकाबला है जिससे तालिका में टीम तीसरे स्थान पर बरकरार है जबकि पंजाब एफसी सातवें पायदान पर है।

मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने रक्षात्मक फुटबॉल खेला जहां पंजाब की टीम गेंद को अधिक समय तक अपने पाले में रखने में कामयाब रही।

पंजाब एफसी के पास 49वें मिनटमें बढ़त लेने का मौका था जब होरमिपाम ने बीच मैदान से गेंद को अपने कब्जे में लेकर तेज-तर्रार शॉट लगाया। गेंद हालांकि गोलपोस्ट से टकरा गयी और मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने राहत की सांस ली।

मोहम्मडन ने आखिरी क्षणों में आक्रमण में तेजी लाने के लिए 82वें मिनट में निखिल कदम और सुभाष सिंह को मैदान में उतारा लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता