जयपुर, 16 दिसंबर (भाषा) विस्फोटक रखे होने की धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार को यहां राजस्थान उच्च न्यायालय और सत्र अदालत परिसर की तलाशी ली। हालांकि सुरक्षाकर्मियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
अधिकारियों ने बताया कि सत्र अदालत की ईमेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल भेजा गया। इसमें दावा किया गया था कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के चैंबर में विस्फोटक लगाए गए हैं।
सूचना मिलने के बाद पुलिस के श्वान दस्ते व अन्य विशेषज्ञ टीमें पहुंची और दोनों परिसरों की अच्छी तरह से पड़ताल की।
पुलिस ने बताया कि जांच और तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली जिसके बाद इन परिसरों में कामकाज सुचारू हुआ।
हाल के दिनों में उच्च न्यायालय और अन्य इमारतों में बम रखने होने की कई बार फर्जी सूचनाएं दी गई हैं।
भाषा पृथ्वी
नोमान
नोमान